COPY PASTE

Saturday, February 2, 2019

राजस्थान में मानसून में देरी से ग्वार की बीजाई में कमी

कृषि विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार ग्वार की बीजाई 2,52,100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पूरी हो गयी है l इस वर्ष कृषि विभाग, राजस्थान सरकार ने 31,00,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्वार की बीजाई का लक्ष्य रखा है l 2 जुलाई तक ग्वार की बीजाई का 8.1% लक्ष्य पूरा हो गया है l पिछले वर्षों में ग्वार की फसल से कम आमदनी के कारण किसान ग्वार की जगह खरीफ की दूसरी फसल को लगाना पसंद करेंगे l पिछले वर्ष खरीफ में इसी समय के दौरान 3,73,600 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्वार की बीजाई पूरी हो गयी थी l 



राजस्थान में मानसून को आने में देरी हो गयी हैl अभी तक राजस्थान, गुजरात व हरियाणा के ग्वार उत्पादन क्षेत्र में औसत से कम बारिश्ज आंकी गयी है l मौषम विभाग केअनुसार 7thJuly, 2019 के बाद राजस्थान में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय होगा l मानसून में देरी से ग्वार की बीजाई में कमी होगी तथा पहले से खड़ी ग्वार की फसल में नुकसान होगा l ग्वार का अधिकतर उत्पाद राजस्थान के बरानी क्षेत्र से आता है l कमजोर व देरी से मानसून से, ग्वार का उत्पादन व उत्पादकत दोनों में कमी होगी l 

इस सप्ताह के अंत तक वर्षा पुरे ग्वार उत्पादन क्षेत्र में फ़ैल जाएगी l बरानी क्षेत्र के किसान बाजार व खरीफ की दालों के बाद ग्वार की बीजाई को प्राथमिकता देंगे l इस वर्ष ग्वार की मुख्य बीजाई बरनी स्खेत्र तक सीमित रहेगी l यद्धपि ग्वार एक अच्छी फसल है लेकिन लेकिन किसान ग्वार को प्राथमिकता में पसंद नहीं करते है l ग्वार एक निर्यात आधारित फसल है जिसमे उद्योगों के लिए उपयोगी रासायनिक व भौतिक गुण होते है l कम अन्वेषण व विकास तथा अंधी प्रतिस्पर्धी वाले व्यपार के कारण ग्वार उद्योग का मुनाफा भारत से बहार चला जाता है l 



देखने में ऐसा लगता है की इस वर्ष ग्वार ने 20% - 25% का मुनाफा दिया है l लेकिन वास्तव में ये एक घाटे का सौदा था l क्योंकि ग्वार की आवक के समय भाव ज्यादा था उसके बाद भाव गिर गए व वापस पुराने स्तर पर नहीं लौटे l किसान व व्यापारी ग्वार के भाव 5000 से ऊपर जाने की आस लागए बैठे थे l इस वर्ष ग्वार के भाव 5000 से ऊपर नहीं गए l कच्चे तेल की कीमते ग्वार को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक मन जात है लेकिन इस वर्ष गौर की कीमते कच्चे तेल की कीमतो के अनुसार नहीं चली l 

इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 19 जुलाई के सौदे के लिए 4302 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 31th जुलाई अप्रेल के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4357 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4350 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 19th जुलाई के सौदे के लिए 8610 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 31th जुलाई अप्रेल के सौदे के लिए ग्वार गम के भाव 8739 रूपए प्रति क्विंटल NCDEX पर ग्वार गम के स्पॉट के भाव 8725 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय मंडियों में ग्वार के भाव 4400 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 8800 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है 

No comments:

Post a Comment

MATCHED CONTENT / SIMILAR NEWS