नए वितीय वर्ष के पहले क्वार्टर में ग्वार उत्पादों के निर्यात में 5.5 % की गिरावट दर्ज की गयी है l अप्रैल 2019 से जून 2019 के बीच इस वर्ष ग्वार उत्पादों का निर्यात 1,27,700 MT रहा है l पिछले वर्ष इसी समय के दौरान अप्रैल 2018 से जून 2018 के बीच ग्वार उत्पादों का निर्यात 1,35,210 MT था l साधारणतय वितीय वर्ष के पहले क्वार्टर में ग्वार का निर्यात कम ही रहता है l निर्यात के नए सौदे नए वितीय वर्ष के पहले क्वार्टर के बाद होंगे l देखा जाये तो पिछले 4-5 सालो से ग्वार का निर्यात बढ़ रहा है l
ग्वार उत्पादन क्षेत्र में सावन के महीने में अच्छी बारिश का समाचार है l सिंचित क्षेत्र के ज्यादातर ग्वार उत्पादन क्षेत्र में बारिश अच्छी तरह हो गयी है l बरानी क्षेत्र के जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, जालोर, सिरोही, तथा बीकानेर में सामान्य से कम बारिश हुयी है l अब अगर बारिश होती है तो बीजाई के लिए बहुत लेट हो जाएगी l राजस्थान सरकार के जारी आंकड़ो के अनुसार ग्वार की बिजाई निर्धारित लक्ष्य के 78.2% क्षेत्र पर पूरी हो गयी है l इस वर्ष सरकार ने ग्वार की बीजाई का लक्ष्य 31,00,000 हेक्टेयर पर रखा है l 8अगस्त,2019 तक जारी आंकड़ो के अनुसार ग्वार की बीजाई 24,24,200 हेक्टेयर पर पूरी हो गयी है l पिछले वर्ष इसी समय तक ग्वार की बीजाई 28,06,000 क्षेत्र पर पूरी हो गयी थी l
अमेरिका में पिछले वर्ष के मुकाबले 123 आयल रिग घट गयी है l बेकर हुज के द्वार जारी आयल रिग की गणना के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी 934 आयल रिग सक्रिय है l पिछले सप्ताह के मुकाबले अमेरिका में 8 रिग की गिरावट दर्ज की गयी है l आयल रिग की संख्या में गिरावट से ग्वार गम की मांग में कमी आने की सम्भावना है l अमेरिका व कनाडा दोनों जगह आयल रिग की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है l लेकिन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयल रिग की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है l
ग्वार की कीमतो में पिछले सप्ताह कम बारिश व कम उत्पादन के अनुमान के कारण तेज़ी दर्ज की गयी थी l भविष्य में ग्वार की कीमते ग्वार के उत्पादन व कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करेगी l अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमते, अमेरिका में तेल का स्टॉक बढ़ने के कारण तथा वैश्विक अशांति के कारण दबाब में है l अमेरिका व चीन के बीच व्यापारिक गतिरोध बढ़ रहा है l दोनों देशों के बीच नये नये मुद्दों पर व्यापारिक गतिरोध सामने आ रहा है l कच्चे तेल की कीमते वैश्विक राजनीति व व्यापारिक मनमुटाव के प्रति बहुत संवेदनशील होती है l
इस सप्ताह NCDEX पर ग्वार के भाव 20 अगस्त के सौदे के लिए 4317 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 30th अगस्त के सौदे के लिए ग्वार के भाव 4374 रूपए प्रति क्विंटल, NCDEX पर स्पॉट के भाव 4361 रूपए प्रति क्विटल l इसी तरह NCDEX पर ग्वार गम के भाव 20 अगस्त के सौदे के लिए 8639 रूपए प्रति क्विंटल, BSE पर 30th अगस्त के सौदे के लिए ग्वार गम के भाव 8781 रूपए प्रति क्विंटल तथा NCDEX पर ग्वार गम के स्पॉट के भाव 8715 रूपए प्रति क्विटल के आस पास चल रहे है l स्थानीय अनाज मंडियों में ग्वार के भाव 4400 रूपए प्रति क्विटल व ग्वार गम के भाव 9000 रूपए प्रति क्विंटल के आस पास चल रहे है l
Please read this article in English
Export of guar products has declined by 5.5%.
https://www.guargumcultivation.com/2019/08/export-of-guar-gum-products-has-declined.html
Please read this article in English
Export of guar products has declined by 5.5%.
https://www.guargumcultivation.com/2019/08/export-of-guar-gum-products-has-declined.html
No comments:
Post a Comment